पैर छूकर प्रणाम नहीं करने पर शराबियों ने बेरहमी से पीटा

पैर छूकर प्रणाम नहीं करने पर दो सगे भाइयों को शराबियों ने बांस के टोने से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. गंभीर अवस्था में दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज एवं पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:40 PM

शेखपुरा. पैर छूकर प्रणाम नहीं करने पर दो सगे भाइयों को शराबियों ने बांस के टोने से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. गंभीर अवस्था में दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज एवं पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना शेखपुरा थानान्तर्गत पैन गांव का है. घटना में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने शेखपुरा – बरबीघा सड़क मार्ग स्थित नेमदारगंज मोड के समीप यातायात को ठप कर दिया. इस दौरान करीब 4 घंटे तक यात्रा का याद ठप रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीड़ित परिजनों ने बताया कि पैन गांव के यादव टोला निवासी शिव यादव के 27 वर्षीय पुत्र व दिव्यांग मनोज यादव घर से निकलकर गांव के दुकान में नमक लेने जा रहा था. तभी प्राथमिक की दर्ज अभियुक्त ऋषि सिंह ने अपने अन्य समर्थकों के साथ मिलाकर दिव्यांग से जबरन पैर छूकर प्रणाम करने को कहा. जब उक्त दिव्यांग युवक ने पैर छूकर प्रणाम करने से मना कर दिया तब उसे बस के टोने से बेरहमी से पिटाई कर दी. उक्त दिव्यांग को बचाने आए उनके भाई अरुण यादव को भी मारपीट कर बेहोशी की हालत में वही छोड़ दिया. घटना के बाद शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया. जहां गंभीर अवस्था देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना को पीड़ित मनोज यादव के फर्द व्यान पर लेकर टाउन थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है. इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिक में गांव के ही दिनेश सिंह के पुत्र ऋषि सिंह, बिल्टू सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार, मनोज सिंह के पुत्र नीतीश कुमार, राजाराम सिंह के पुत्र अंतिम सिंह,सीआरपीएफ जवान व दिनेश सिंह के पुत्र गोपाल सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में अभियुक्त व सीआरपीएफ जवान गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने सड़क जाम के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं गांव में दबे कुचले लोगों की सुरक्षा बहाल करने की मांग किया.

गांव में साईबर क्राइम से कमाई कर कमजोर को सताते है दबंग

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट की घटना में आरोपी साइबर क्राइम से अकूत धन अर्जित किया है. इस दौरान गांव में शराब पीना और अय्यासी करना आम बात है. उन्होंने बताया कि गांव में 20 घर यादव समुदाय के लोग निवास करते हैं. लेकिन उक्त दबंग प्रवृत्ति के लोगों के दावे कुचले लोगों के साथ छेड़खानी, मारपीट एवं आपत्तिजनक हरकतें करते रहते हैं.हलाकि इस घटना में गांव के आठ दस लोगों ने ही माहौल को बिगाड़ रखा है. इन लोगों के विरुद्ध पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती.

काफी मशक्कतों के बाद टूटा जाम

बुधवार की रात्रि करीब 7:00 बजे हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शेखपुरा – बरबीघा सड़क मार्ग को नेमदारगंज गांव के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन झेल रहे प्रताड़ना से सभी लोग परेशान हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर दबंग प्रवृत्ति के लोग पीड़ित परिवारों को उजाड़ देंगे. पीड़ित परिजनों ने किसी बड़े अनहोनी की घटना की आशंका जाहिर कर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग किया. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझने के लिए मौके पर पहुंचे एसडीओ राहुल कुमार, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा,शेखपुरा बीडीओ एव टाउन थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने काफी मशक्कत की. करीब 1 घंटे के प्रयाश के बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क मार्ग पर आगम गवन बहाल कर दिया गया. सड़क जाम के दौरान उक्त मार्ग पर दोनों ओर से सैकड़ो की संख्या में भारी वाहन एवं छोटे वाहन जाम में फंसे दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version