शेखपुरा. शहर के टाउन हॉल में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के संग एसडीओ राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उन्होंने सभी जन वितरण दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि राशन कार्ड के सभी लाभुकों का ईकेवाइसी करवाना अनिवार्य है. जिससे कि उपभोक्ता निर्बाध रूप से राशन कार्ड से अनाज का उठाव करते रहें. परंतु अभी में 100 प्रतिशत राशन कार्ड के लाभुकों का ईकेवाइसी नहीं हुआ है. ईकेवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम लाभुक से हटा दिया जायगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्व को लेकर बहुत सारे प्रवासी लाभुक अपने परिवार के साथ वापस घर आ चुके है,या फिर आने वाले हैं. इसीलिए सभी डीलरों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आपलोग भी अपने स्तर से शत प्रतिशत लाभुकों का ईकेवाइसी करवाने का पूर्ण प्रयास करे. उनके स्तर से भी सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को इस कार्य का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए विशेष प्रचार -प्रसार भी कराया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने डीलरो को कहा है कि अनाज देने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी को इसके हक की अनाज मिलना चाहिए. अनुमंडल स्तर से भी समय समय पर इसकी जांच कराई जाएगी. साथ ही सभी पीडीएस केंद्रों पर उपलब्ध सूचना पट पर प्रतिदिन दी जाने वाली जानकारी अंकित करवाने का आदेश उन्होंने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है