बिहारशरीफ. जिले के जमीन रजिस्ट्री कराने वाले पक्षकारों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, अब जमीन रजिस्ट्री के लिये घर बैठे पक्षकार डेट निर्धारित कर सकते हैं. मजे की बात यह है कि अब पक्षकारों को रजिस्ट्री के लिये बार- बार रजिस्ट्री कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और वह आने जाने के दौरान अनावश्यक परेशानी से भी बच सकेंगे. घर बैठे इसके लिये डेट निर्धारित करने के लिये उन्हें बिहार ई. निबंधन के बेबसाइट पर जाना होगा जहां आवश्यक कॉलमों को फीड और समिट कर देंगे जिसके बाद उन्हें जमीन रजिस्ट्री के लिये डेट मिल जायेगा. जिस डेट को वह निर्धारित करेंगे, उस डेट पर उन्हें जिले के संबंधित रजिस्ट्री कार्यालय में हाजिर होना होगा और वहां आवश्यक प्रक्रिया और प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन और सत्यता की जांच के उपरांत जमीन की रजिस्ट्री कर दिया जायेगा. इस दौरान जमीन बेचने और खरीदने वाले दोनों पक्षकार को मौजूद रहना जरूरी होगा. रजिस्ट्री कार्यालयों में ई. निबंधन कार्य शुरू : बीते 28 नवंबर से जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ रजिस्ट्री कार्यालय, राजगीर अनुमंडल कार्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय एवं हिलसा अनुमंडल कार्यालय स्थित हिलसा रजिस्ट्री कार्यालय में ई. निबंधन का कार्य शुरू हो गया है. पहले यह कार्य स्कोर सॉफ्टवेयर से किया जा रहा था. लेकिन अब इस सॉफ्टेयर के बाद अब निबंधन का कार्य ई. बिहार निबंधन के माध्यम से किया जा रहा है. हालांकि साइट पर कभी कभार कुछ परेशानी भी आ रही है जिसे विभागीय स्तर पर दूर किया जा रहा है़ भरनी होगी जमीन की पूरी डिटेल : जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिये पक्षकार को अपने जमीन की पूरी डिटेल बिहार ई. निबंधन साइट पर जाकर भलीभांती और सही- सही भरनी होगी. भरी गयी डिटेल के गलत पाये जाने की स्थिति में उनके द्वारा जमीन रजिस्ट्री के लिये निर्धारित किये गये डेट को निरस्त किया जा सकता है. इसके लिये पक्षकार खुद जिम्मेवार होंगे और जान बूझकर अगर कोई गलत जानकारी को कॉलमों में फीड कर देते हैं तो इनके विरूद्ध विधि सम्मत व विभागीय कार्रवाई भी जा सकती है. डिजिटल होगा निबंधन का कार्य : निबंधन कार्य को पेपरलेस बनाने के लिये तेजी से काम किया जा रहा है. पेपरलेस किये जाने के बाद निबंधन का कार्य भी डिजिटल किया जायेगा. इसके लिये कवायद शुरू हो गयी है. पक्षकार बिहार ई. निबंधन के साइट पर जाकर जमीन रजिस्ट्री के लिये डेट निर्धारित कर सकते हैं. -अजय कुमार झा, रजिस्ट्रार, बिहारशरीफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है