स्कॉर्पियो की टक्कर से इ रिक्शा चालक की मौत

दीपनगर थाना क्षेत्र के राजगीर बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर पीपलतर के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:46 PM
an image

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के राजगीर बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर पीपलतर के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई. मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव निवासी मोहम्मद अख्तर का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जब्बार है.परिजनों ने बताया की गांव के सवारी को लेकर दीपनगर से लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहां से गुजर रहे नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने मानवता का परिचय दिखाते हुए युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को हवाले कर दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version