नालंदा उद्यान महाविद्यालय में इडी की टीम ने की जांच
नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में ईडी की टीम पहुंची. टीम के अधिकारियों के दस्तक देने से काॅलेज परिसर में हलचल मच गयी. टीम कार्यालय कक्ष में जाकर अधिकारियों एवं कर्मियों से काॅलेज के कर्मी संजीव कुमार के बारे में जानकारी हासिल की.
नूरसराय. नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में ईडी की टीम पहुंची. टीम के अधिकारियों के दस्तक देने से काॅलेज परिसर में हलचल मच गयी. टीम कार्यालय कक्ष में जाकर अधिकारियों एवं कर्मियों से काॅलेज के कर्मी संजीव कुमार के बारे में जानकारी हासिल की. पटना से इडी की टीम मंगलवार की शाम को नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय में पहुंची. टीम ने तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत संजीव कुमार की सेवा पंजी की जांच की. वही उनकी उपस्थिति पंजी की भी जांच की. टीम के अधिकारियों ने संजीव कुमार की सम्पति के बारे में कॉंलेज के कर्मियों से पूछताछ की. संजीव कुमार के बारे में महाविद्यालय के कर्मी से पूछा तो जानकारी दी कि दो अधिकारी पटना से आये थे. तकनीकी सहायक संजीव कुमार के बारे में जानकारी ली. साथ ही उनकी सेवा पुस्तिका की जांच पड़ताल की. साथ ही साथ उपस्थिति पंजी को भी देखा. बीते रविवार से वे उपस्थित नहीं पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है