महसार हत्याकांड में आठ नामजद
सदर प्रखंड के महसार गांव में दिवाली की रात घर के आगे बच्चों के पटाखा फोड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति शिवशंकर महतों की मौत हो गई थी.जबकि,एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के महसार गांव में दिवाली की रात घर के आगे बच्चों के पटाखा फोड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति शिवशंकर महतों की मौत हो गई थी.जबकि,एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी.इस घटना को लेकर सिरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस बाबत थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की विधवा प्रमिला देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के निवासी तथा सेवा निवृत आर्मी के जवान अजय यादव उर्फ झापो यादव ,दीपक कुमार सहित आठ लोगों को नामजद तथा छह-सात अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उधर एसपी बलिराम कुमार चौधरी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. बता दें कि दीपावली की रात्रि घर के आगे पटाखा छोड़ने के विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक किसान की मौत गोली लगने से हो गई थी तथा किरण देवी नामक एक महिला घायल हो गई थी.इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. दिवाली की रात महसार गांव में बच्चों के द्वारा घर के आगे पटाखा छोड़ने से मना करने पर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया था. इसी क्रम में रिटायर्ड सैनिक अजय कुमार की ओर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.जिसमें शिवशंकर महतों को गोली लगने के साथ ही एक महिला को भी गोली लगी. इस घटना में घायल शिवशंकर महतों और महिला को इलाज के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से संघन इलाज के लिये उसे रेफर कर दिया गया था. इलाज के लिये ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.जबकि,महिला का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच भारी तनाव व्याप्त हो गया था. इसकी सुचना पर कई थाना की पुलिस महसार गांव में भेजकर स्थिति पर नियन्त्रण पाने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है