परोहा पंचायत के आठ कर्मियों को शोकॉज

सरकारी अधिकारियों व कर्मियों का देर से कार्यालय आने का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:16 PM

बिहारशरीफ. सरकारी अधिकारियों व कर्मियों का देर से कार्यालय आने का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा शनिवार को बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, परोहा का पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यहां कार्यरत कुल सात कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव से उपस्थिति पंजी की मांग किए जाने पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी कार्यालय उपस्थिति पंजी संधारित नहीं की गयी है. इस संबंध में पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसके साथ साथ निरीक्षण में राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार, तकनीकी सहायक सुप्रिया ,ग्रामीण आवास सहायक मुन्ना रविदास, पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार, कृषि सलाहकार शैलेंद्र कुमार तथा समन्वयक वीरेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए. इस संबंध में सभी अनुपस्थित कर्मियों से अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है. निरीक्षण के क्रम में पंचायत सरकार भवन में काफी गंदगी भी पाई गई. इस संबंध में उपस्थित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के भीतर साफ- सफाई कराकर कार्यालय का नियमित एवं नियमानुसार संचालन किया जाय. इस पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का संचालन अभी नहीं किया जा रहा था. इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक सहायक से भी स्पष्टीकरण किया गया है. इससे अनुमंडल क्षेत्र के अन्य पंचायतों के कर्मियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लगातार अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अक्सर विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां उजागर हो रही है. इन मामलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version