डुबने से आठ वर्षीया बच्ची की हुई मौत

Bihar Sharif news स्थानीय हरनौत थाना क्षेत्र के पतसिया गांव में नहाने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. मृतका गांव के ही अरुण बिंद के 8 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:36 PM
an image

बिहारशरीफ.

स्थानीय हरनौत थाना क्षेत्र के पतसिया गांव में नहाने के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. मृतका गांव के ही अरुण बिंद के 8 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी है. मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के समीप स्थित मिल्कीपर खंधा में बने छठ घाट तालाब में बच्चों के साथ नहा रहे थे. नहाने के दौरान बच्ची गहरे पानी में चला गया. जिससे मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा शव को निकाला गया. वहीं पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ऐझी गांव स्थित एक पइन में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत : शेखपुरा.

कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐझी गांव स्थित एक पइन में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक पवन कुमार की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही कृष्णानंदन राम का पुत्र बताया गया है. मृत बालक तीनो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. जबकि, गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बालक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी. मृतक का पिता गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता है. इस बाबत मृत बालक के दादा सरयुग राम ने बताया कि आज दोपहर बाद बालक घर गांव से खेलने हेतु बाहर निकला था. खेलने के दौरान वह गांव से पश्चिम दिशा में अवस्थित एक पैन की ओर चला गया. जिसमे पानी का तेज धर बह रहा था. उन्होंने बताया कि बालक का खोजबीन किए जाने के बाद उसका कपड़ा और चप्पल पइन के किनारे से बरामद किया गया. तब ग्रामीण लोग पइन में घुसकर एक डेढ़ घंटों तक खोजबीन के बाद पइन से उसका शव बरामद किया. बालक को सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर आयुष कुमार ने बताया कि मृत बालक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. साथ ही घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version