Loading election data...

ओलीबीघा में आग में झुलसने से बुजुर्ग की मौत

चंडी थाना क्षेत्र के ओलीबीघा गांव में 14 अप्रैल को 10 बजे दिन में एक अधेड़ आग से झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गए थे ,जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था .इलाज के क्रम में ही शनिवार की सुबह मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:30 PM

बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र के ओलीबीघा गांव में 14 अप्रैल को 10 बजे दिन में एक अधेड़ आग से झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गए थे ,जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था .इलाज के क्रम में ही शनिवार की सुबह मौत हो गई. मृतक ओलीबीघा गांव निवासी स्वर्गीय लालू गोप के 59 वर्षीय पुत्र अयोध्या प्रसाद है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही चार नामजद अभियुक्तों के द्वारा 22 कठा पट्टे पर खेत लेने की बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के दौरान मारपीट कर हरपुर खंधे में ले जाकर गेहूं के खेत में पुआल को जलाकर जलती आग में अयोध्या प्रसाद को धकेल दिया गया था ,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए चंडी सीएचसी में भर्ती कराया .इस मामले को लेकर जख्मी के भाई शंकर प्रसाद ने चंडी थाने में लिखित आवेदन देकर 17 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी .जख्मी अयोध्या प्रसाद का इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक के परिजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अभियुक्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि जख्मी की मौत की सूचना के बाद चंडी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए प्रतिवेदन तैयार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. एसपी ने बताया कि इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त जालंधर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि ओलीबीघा गांव में विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version