10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमर बिगहा गांव के पास बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत

मंगलवार को हिलसा चाकसौरा बांस बिगहा मुख्य सड़क के चमर बिगहा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान बाइक के चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी.

हिलसा.

मंगलवार को हिलसा चाकसौरा बांस बिगहा मुख्य सड़क के चमर बिगहा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान बाइक के चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने मृतक के शव को मुख्य सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम को हटाया. बताया जाता है कि चमर बिगहा गांव निवासी बुलकल जमादर के 70 वर्षीय पुत्र कामेश्वर जमादार अपने गांव के सामने मुख्य सड़क को पार कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक में उन्हें धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी बुजुर्ग को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने जख्मी को पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को वापस गांव के समीप मुख्य सड़क पर रखकर मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने की सूचना पाकर हिलसा अंचल के इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, चिकसौरा थाना अध्यक्ष बबन कुमार, अवर निरीक्षक तरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय, बीडीओ अमर कुमार, मोहम्मद इकबाल अहमद, मुखिया सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को सरकार से मिलने वाला मुआवजा दिलाने का आश्वसन देकर जाम को हटाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

बाइक दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी : हिलसा.

शहर के पटेल नगर में बाइक दुर्घटना में तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. जख्मी तीनों व्यक्ति को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. बताया जाता है की मुख्य सड़क पर पटेल नगर मोहल्ले के पास हुई बाइक दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के सूरज कुमार एवं संगम कुमार, योगीपुर के सचिन कुमार के रूप में की गयी है. तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य को लेकर एकंगरसराय की ओर में गए थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें