कटारी गांव में तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत

जिले के कटारी गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजनीति सिंह के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:35 PM

शेखपुरा. जिले के कटारी गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजनीति सिंह के रूप में हुई है. घटना में मृतक राजनीति सिंह दोपहर 11:00 बजे तालाब में स्नान करने गए थे. इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गए. ग्रामीणों द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखोपुरा भेज दिया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. गांववासियों ने प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है. इस दुःखद घटना ने ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version