टोटो और टेंपो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत
बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर तिराहा के समीप टोटो और टेंपो की भीषण टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी.
बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर तिराहा के समीप टोटो और टेंपो की भीषण टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव निवासी 65 वर्षीय पुत्र पारस पासवान थे. मृतक के पुत्र कुणाल पासवान ने बताया कि दिल्ली में बेटा के पास से शुक्रवार को लौट रहे थे. बिहारशरीफ स्टेशन पर उतरने के बाद टेंपो से गाड़ी पकड़ने के लिए अंबेर चौक आ रहे थे. इसी बीच खन्दकपर तिराहा के पास अनियंत्रित टोटो ने टेंपो में टक्कर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. यातायात के दारोगा बबन कुमार ने बताया कि मौके से दोनों वाहनों को चालक लेकर फरार हो गया है. वाहनों की पहचान कर ली गई है.शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है. इधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. घटना के बाद पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है