रामसंग गांव में लूटपाट के दौरान बुजुर्ग की हत्या
रामसंग गांव में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात्रि की है. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
हरनौत. रामसंग गांव में अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात्रि की है. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मृतक की पहचान रामसंग गांव निवासी स्व.जानकी सिंह के पुत्र मुंद्रिका सिंह ( 72 वर्ष ) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की मध्य रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने के बाद मुंद्रिका सिंह को मारपीट कर हत्या कर दी. बताया कि घर के सभी परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे. घर में दो छोटी बच्ची थी, जो गोतिया के घर में सोने चली गई थी. इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति घर में अकेले सो रहे थे. इसी दरम्यान अज्ञात बदमाशों ने चोरी के इरादे से छत के रास्ते घर में घुस गये. पहले घर में रखा बक्सा का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों रुपए के जेवर सहित अन्य सामान लूट लिये. मृतक के परिजनों ने आशंका व्यक्त कर कहा कि लूटपाट करने के दौरान खटपट की आवाज से बुजुर्ग जाग गए होंगे. बदमाशों को बुजुर्ग ने देख लिया होगा. हल्ला के डर से अज्ञात बदमाश बुजुर्ग व्यक्ति के विरोध करने पर मारपीट कर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह में हुई. घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी परिजन द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर हरनौत थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मो अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या कैसे हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है