कार की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, शव और विधवा को किया अगवा

बरबीघा के केवटी थाना अंतर्गत काजीफतुचक गांव में कार से जबरदस्त टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:28 PM

शेखपुरा. बरबीघा के केवटी थाना अंतर्गत काजीफतुचक गांव में कार से जबरदस्त टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना में परिजन और ग्रामीण ने कार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद इलाज के बहाने मृतक एवं उसकी विवाहिता को कार में बैठाकर अगवा कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा एवं टाउन थाना शेखपुरा की पुलिस सक्रिय हुई और कार से अगवा शव और उसके विधवा को बरामद कर लिया. दरअसल, इस घटना में शनिवार की शाम काजीफतुचक निवासी 60 वर्षीय भोला चौधरी की मौत हुई घटना स्थल पर ही हो गयी थी. मृतक के पौत्र सोनू कुमार ने कार चालक पर मृतक के शव को गायब करने के गंभीर आरोप लगाये. हलाकि केवटी ओपी थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार चालक घटना से घबरा कर शेखपुरा में इलाज के लिए मृतक और उसकी पत्नी को शेखपुरा लाया था. उन्होंने कहा की घटना में दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा लिया है.घटना में आरोपी चालक पड़ोसी गांव के मुसापुर गांव निवासी रिबेल यादव एवं उनके पुत्र धीरज यादव बताए जाते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी नीला रंग के कार से घटना को अंजाम देकर भागना चाह रहे थे. लेकिन पकड़े जाने के बाद इलाज करने के नाम पर मृतक एवं उनकी विवाहित शकुंती देवी और रिश्तेदार गौरी देवी को कार में बिठाकर बरबीघा के रेफरल अस्पताल ले गया. जहां गौरी देवी को इलाज करने के नाम पर बरबीघा रेफरल अस्पताल के बाहर गाड़ी से उतारकर मृतक के शव एवं विधवा को अगवा कर लिया. इस दौरान मोवाईल लोकेशन के आधार पर केवटी पुलिस भी आरोपी का पीछा कर रही थी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि इस दौरान शोर मचाने पर बदमाशों ने पीडिता शकुंती देवी को कार में बंद कर चालक पिता पुत्र के द्वारा जान मारने की धमकी दी गई. इसकी भनक मिलते ही परिजनों ने केवटी थाना को इसकी सूचना दी. जहां केवटी थानाध्यक्ष ने सतर्कता दिखाते हुए लोकेशन के आधार पर टाउन थाना शेखपुरा के सहयोग से मृतक के शव एवं विधवा को बंद का सीसा तोड़कर बाहर निकाल लिया.साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को बरामद कर लिया. पीड़ित परजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शेखपुरा शहर के गोल्डेन स्थित अरघौती पोखर के समीप अपनी कार को पूरी तरह लॉक कर वहीं छोड़कर भाग गए. रविवार की देर शाम हुए अजीब और गरीब घटना में पुलिस के कार्रवाई से परिजनों ने राहत के साथ ली है. इधर, इस घटना में पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version