वंडोह गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिला बुजुर्ग का शव

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत वंडोह गांव के पास सड़क किनारे बुधवार की गड्ढे में सुबह सात बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:36 PM

रहुई (नालंदा).

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत वंडोह गांव के पास सड़क किनारे बुधवार की गड्ढे में सुबह सात बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुट गए. करीब 2 घंटे के बाद शव की पहचान कर ली गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर रोने लगे. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के नई सराय मोहल्ला निवास 76 वर्षीय कपिल देव प्रसाद के रूप में की गयी है. जिनका पैतृक घर भागन बिगहा बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. किसी काम के सिलसिले से राजेंद्र नगर से वह झारखंड जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में बस से उतर गये थे. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत : शेखपुरा.

किउल-गया रेलखंड पर कोसुम्भा रेलवे हॉल्ट से थोड़ी दूर रेलवे पटरी पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम को घटी. मृतक की पहचान अमानतपुर गांव के 74 वर्षीय कालेश्वर यादव के रूप में की गई. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कोसुम्भा गांव में लगे दुर्गा पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे इसी क्रम में वः ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दौरान उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नजर पटरी पर पड़े लाश पर पड़ी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कोसुम्भा थाने को दिया. जिसके बाद उनके शव को बरामद कर शेखपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना स्थल पर कोसुम्भा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पहले ही रेलवे फाटक बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version