जिले के तीन प्रखंडों के 12 पैक्सों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

सदर प्रखंड के मेंहुस मध्य विद्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:26 PM
an image

शेखपुरा.

जिले के तीन प्रखंड के 12 पैक्स का मतदान मंगलवार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. सदर प्रखंड के मेंहुस मध्य विद्यालय में बनाये गये मतदान केंद्र पर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. यहां बोगस वोटिंग के आरोप में पोलिंग एजेंट एक दूसरे से भीड़ गये. जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. लेकिन बाद में मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. उधर, मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. सदर प्रखंड शेखपुरा के आठ पुरैना, कटारी, कुसुंभा, मेहुस, कैथवां, गवय, महसार, लोदीपुर, चेवाड़ा प्रखंड के दो सियानी और छठियारा और घाटकुसुम्भा प्रखंड के दो गगौर तथा माफो पैक्स के मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. इस बीच स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी. जिलाधिकारी आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी स्वयं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण वोटिंग का मुआयना किया. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा थाना अध्यक्ष और बीडीओ द्वारा भी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण जारी रहा. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पुलिस पदाधिकारी के साथ एक के बाद दूसरे मतदान केंद्रों पर आते जाते रहे. चेवाड़ा प्रखण्ड के एकरामा पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि घाटकुसुमभा प्रखंड के दोनों पैक्स के सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. प्रथम चरण में होने वाले मतदान में कुल 22155 मतदाता वोट देने की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें शेखपुरा प्रखंड में 14280, चेवाड़ा प्रखंड में 5510 एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में 2365 मतदाता शामिल थे.

वोटरों ने उत्साह के साथ किया मतदान :

कटारी पैक्स के मतदान में जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने अपने पैतृक गांव मुरारपुर में मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र पर जिला अभियोजन पदाधिकारी उदय नारायण सिन्हा ने भी मतदान किया. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान को लेकर अपनी लोकतंत्र में भागीदारी निभाने में पीछे नहीं रहे. पैक्स मतदान को लेकर सवेरे सात बजे से ही सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कतारबद्ध होना शुरू हो गया था. दोपहर के समय मतदान के गति में कुछ कमी आने के बाद अपराह्न में इसमें एक बार फिर से तेजी देखी गई.

नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों पर रखी जा रही थी नजर :

वहीं, जिला मुख्यालय में स्थापित मतदान को लेकर स्थापित नियंत्रण कक्ष से भी मतदान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी. नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी मतदान केंद्रों से लगातार मतदान की गति के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ विधि व्यवस्था के संधारण की भी जानकारी ली जा रही थी. जिला नियंत्रण कक्ष को चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों द्वारा लगातार शिकायत करने का सिलसिला जारी रहा.

मतगणना की प्रकिया जारी :

पैक्स चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू कर दिया गया है. चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी प्रत्याशियों के जीत-हार की घोषणा नहीं की गई है. शेखपुरा प्रखंड में पैक्स चुनाव के मतगणना कार्य स्वरोजगार भवन में, चेवाड़ा प्रखंड स्थित आंबेडकर भवन एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में प्रखंड कार्यालय के प्रथम तल पर मतगणना कार्य कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version