25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनौत के सभी 18 पैक्स में होंगे चुनाव

सूबे के निर्वाचन आयोग ने पैक्स ( प्राथमिक कृषि ऋण समिति ) चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है.

बिहारशरीफ. सूबे के निर्वाचन आयोग ने पैक्स ( प्राथमिक कृषि ऋण समिति ) चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है. चुनाव नवंबर-दिसंबर में होना है. सहकारिता विभाग चुनाव की तैयारी में जुट गई है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ( बीसीओ ) पंकज कुमार ने बताया कि हरनौत प्रखंड के सभी 18 पैक्स ( बसनियावां, बस्ती, चेरन, चौरिया, डिहरी, गोनावां, गोनावां, कोलावां, लोहरा, नेहूसा, पचौरा, पाकड़, पोआरी, सबनहुआ, सरथा, सुढा़री व तेलमर) में चुनाव होना है. 30 सितंबर तक पैक्स का सदस्य बन सकते हैं. सह सदस्य बनने के लिए एख रुपया शुल्क निर्धारित है. सह सदस्य सिर्फ मतदान कर सकता है जबकि सदस्य बनने के लिए 11 रुपया शुल्क निर्धारित है. सदस्य पैक्स निर्वाचन में अभ्यर्थी बन सकता है. बीसीओ ने बताया कि 30 सितंबर तक की सदस्यता सूची डीसीओ को चार अक्टूबर तक भेज देनी है. इसी सूची को मतदाता सूची का आधार माना जाएगा. डीएसओ उस सूची का सत्यापन कराकर 8 अक्टूबर तक निर्वाचन पदाधिकारी को भेजेंगे. निर्वाचन पदाधिकारी 9 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन करेंगे. इसी प्रारुप पर पैक्स सदस्यों का दावा आपत्ति मांगी जाएगी. कोई भी सदस्य 22 अक्टूबर तक दावा अपत्ति कर सकेंगे. दावा आपत्ति की सुनवाई के बाद 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पैक्स, निर्वाचन पदाधिकारी, डीएसओ कार्यालय के सूचना पट के अलावे प्राधिकार की बेवसाइट पर किया जाएगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक होगी. मतदान के दिन हीं प्रखंड कार्यालय परिसर में मतगणना होगी. विशेष स्थिति में मतगणना अगले दिन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें