बिजली कंपनी के अधिकारी पहुंचे सैदपुर गांव

नालंदा जिले के वेन प्रखंड के सैदपुर गांव के ग्रामीणों ने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था विद्युत विभाग द्वारा नहीं कराये जाने को लेकर शुक्रवार को गांव में बैठक कर बिजली नहीं तो वोट नहीं देने की घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:15 PM

परवलपुर. नालंदा जिले के वेन प्रखंड के सैदपुर गांव के ग्रामीणों ने खेतों की सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था विद्युत विभाग द्वारा नहीं कराये जाने को लेकर शुक्रवार को गांव में बैठक कर बिजली नहीं तो वोट नहीं देने की घोषणा की थी. ग्रामीणों ने एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी थी. यह समाचार प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से छपी थी. खबर का असर हुआ कि शनिवार को ही उक्त गांव में विद्युत विभाग के आला अधिकारी सहायक विद्युत अभियंता (परियोजना) सहायक विद्युत अभियंता ( आपूर्ति) लाइनमैन, मानव बल इत्यादि पहुंच गए. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर त्वरित गति से खेतों में सिंचाई के लिए विद्युत पहुंचाने का काम शुरू करने की बातें कहीं. ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों को बिजली का रूट मैप बताया और बरसात से पूर्व ही कार्य संपन्न करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version