शेखपुरा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में सात मेगावाट बढ़ गयी बिजली की खपत
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति में बिजली बोर्ड भी हांफ रहा है.
शेखपुरा.
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति में बिजली बोर्ड भी हांफ रहा है. इसके कारण भीषण गर्मी का उमस का सामना कर रहे जिलावासियों को बिजली कट का सामना भी करना पड़ रहा है. शेखपुरा जिला में बिजली बोर्ड दो अनुमंडल में बंटा है. जिसमें एक शेखपुरा और दूसरा बरबीघा अनुमंडल शामिल है. जिला में बिजली के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 112544 है. जिसमें शेखपुरा अनुमंडल में उपभोक्ताओं संख्या करीब 77 हजार है तो बरबीघा अनुमंडल में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 35 हजार है. ग्राहकों की संख्यां कम होने के बावजूद बिजली की खपत में बरबीघा ने शेखपुरा जिला मुख्यालय को पीछे छोड़ दिया है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने को लेकर पावर ग्रीड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिये कई पंखों को लगाया गया है. पावर ग्रीड के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि इस गर्मी में जिला में बिजली की खपत सात मेगावाट तक बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि जनवरी एवं दिसंबर माह में जिला में बिजली की खपत 35 से 38 मेगावाट के बीच रहती है. जबकि मई से जून माह से बिजली की खपत 42 से 45 मेगावाट हो जाती है. एसडीओ ने बताया कि पावर ग्रीड में 50 एनवीए का दो और 20 एमवीए का एक ट्रासफॉर्मर है जिससे पूर जिला को बिजली आपूर्ति की जाती है. इन पावर ट्रासफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए एक साथ कई पंखा लगाया गया है. भीषण गर्मी रहने पर इन पंखों को पूरे 24 घंटा चालू रखना पड़ता है. बारिश होने या तपिश कम होने पर डून पंखों को बंद किया जाता है. जिला में अप्रैल माह में पारा 46 डिग्री से ऊपर गया था. पर अभी तापमान 42 डिग्री है. लेकिन अधिक उमस रहने के कारण लोगों को 50 डिग्री की तपिश महसूस हो रही है.अत्यधिक गर्मी में फ्यूज उड़ने से हो रहा बिजली कट :
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की बढ़ी खपत के कारण ट्रांसफाॅर्मर के अधिक गर्म होने से फ्यूज उड़ने के कारण बिजली कट का सामना करना पड़ा रहा है. इस संबंध में पावर ग्रीड के एसडीओ ने कहा कि पावर ग्रीड से निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है. लेकिन, बिजली बोर्ड आफिस में लगा 11 केवी और 440 केवी का लगा ट्रांसफॉर्मर भीषण गर्मी की तपिश को झेल नहीं पाता है. इन ट्रासफॉर्मरों के अधिक गर्म हो जाने पर फ्यूज उड़ जा रहा है और कई ट्रांसफॉर्मर जल जाता है. इन्हीं दो परिस्थितियों और किसी खास क्षेत्र में बिजली के गडबडी के कारण बिजली कट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.जिले में सबसे ज्यादा बिजली की खपत बरबीघा में :
जिले में बिजली की सबसे ज्यादा खपत जिला मुख्यालय होने के बावजूद शेखपुरा नहीं बल्कि बरबीघा में हो रही है. जिला का बिजली बोर्ड दो अनुमंडल में बंटा है. जिसमें एक शेखपुरा और दूसरा बरबीघा है. जिला में बिजली के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 112544 है. जिसमें शेखपुरा अनुमंडल में उपभोक्ताओं संख्या करीब 77 हजार है तो बरबीघा अनुमंडल में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 35 हजार है. उपभोक्ताओं की संख्या भले ही शखपुरा अनुमंडल में ज्यादा है. परंतु बिजली खपत में मामले में बरबीघा आगे है. एसडीओ ने बताया कि बरबीधा अनुमंडल का बिजली खपत 12 मेगावाट है तो शखपुरा अनुमंडल की बिजली खपत 10 मेगावाट है.बाजार में गर्मी से बचाव को पंखा,कूलर एसी की भारी डिमांड :
जिले में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हर कोई गर्मी से बचने और राहत पाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं. गर्मी के कारण इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रोनिक, बिजली सामग्री की दुकानों पर पंखा, कूलर, एसी की डिमांड देखी जा रही है. वहीं बिजली बिल से परेशान लोग सोलर एनर्जी की खरीददारी करते नजर आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है