Smart Meter: स्मार्ट मीटर नहीं लगवाया तो काट दी 90 घरों की बिजली, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
Smart Meter: नालंदा के बिंद प्रखंड में स्मार्ट मीटर का विरोध करने ग्रामीणों को भारी पद गया. बिजली विभाग ने गांव के लगभग 90 घरों की बिजली काट दी. जिसके बाद ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Smart Meter: बिहार में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. एक तरफ जहां इसको लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग लोगों को यह जानकारी देता नजर आ रहा है कि स्मार्ट मीटर को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जो गलत हैं. इस मीटर से कोई ज्यादा बिल नहीं आ रहा है. वहीं आए दिन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध भी अलग-अलग जगहों से सामने आता रहा है. जबकि मीटर लगाने का विरोध करने वाले घरों की बिजली भी काटने में विभाग देर नहीं कर रहा. नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जहाना पंचायत के रामपुरबिगहा में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया तो बिजली विभाग ने लगभग 90 घरों की बिजली ही काट दी.
90 उपभोक्ताओं का काट दिया कनेक्शन, पानी के लिए मचा हाहाकार
रामपुर बिगहा गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर करीब 90 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन ही काट दिया गया. जिससे पूरा गांव अंधकार में डुब गया. जिसके कारण ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मच गया. महिलाएं सुबह होते ही बर्तन लेकर चापाकल पर पानी के लिए निकल जाती है. चापाकल पर महिलाएं अपने बर्तन लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार करती है. गांव के लोग बुंद-बुंद पानी के लिए तरस रहें हैं. बिजली विभाग ने इन उपभोक्ताओं को साफ शब्दों में समझा दिया कि आपको हर हाल में स्मार्ट मीटर लगवाना ही होगा और अगर नहीं लगवाते हैं तो बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा.
स्मार्ट मीटर के सामूहिक विरोध पर गरमा गया मुद्दा
रामपुर बिगहा गांव की आबादी लगभग एक हजार है. जब यहां स्मार्ट मीटर लगाने बिजली विभाग के कर्मी पहुंची तो सामूहिक रूप से इसका विरोध ग्रामीणों ने कर दिया. स्मार्ट मीटर लगाने को वो राजी नहीं हुए. जिसके बाद बिजली विभाग ने भी एक्शन लिया और लगभग 90 घरों के बिजली कनेक्शन को ही काट दिया.
ग्रामीण नरेश यादव, चंदन कुमार, गायत्री देवी, गुङिया देवी, गौरी देवी, तारा देवी पंचाल देवी, रूबी देवी, पिंटू यादव, राहुल कुमार, प्रवीण चौहान ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी करते हैं. हमलोग समय पर बिजली बिल दे रहे हैं. उसके बाद बिना कोई सूचना के कनेक्शन काट दिया. अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो हमलोग जिलाधिकारी को आवेदन देंगे साथ ही बिजली कार्यालय के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime News: मुकेश सहनी की संदिग्ध मौत, मामले की लीपापोती में जुटा प्रशासन
क्या कहते हैं अधिकारी
कनीय विधुत अभियंता कुमारी स्वेता सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां किसी भी ग्रामीण के द्वारा विद्युत विच्छेद की सुचना नहीं दिया गया है. सहायक अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि हमारे संज्ञान में नहीं है.