बिहारशरीफ. विम्स पावापुरी में चिकित्सकों के साथ मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना को लेकर आइएमए ने काफी गंभीरता से लिया है. जिले की आइएमए शाखा ने निर्णय लिया है कि गुरुवार 6 जून को सभी निजी क्लिनिक और निजी अस्पताल में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी. जिले के सभी चिकित्सक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सेवाएं नहीं देंगे. आइएमए के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि विम्स पावापुरी में चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना और रोड़ेबाजी हुई जो काफी अशोभनीय है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उसे गिरफ्तार किया जाए और मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. इसके साथ ही चिकित्सकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाए, ताकि मरीज को इलाज करने में कोई परेशानी न हो. आईएमए के जिला सचिव डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को बेहतर ढंग का माहौल बनाकर काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को लेकर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जिले के आईएमए के सभी चिकित्सक रहेंगे. इमरजेंसी सेवाएं ठप रहेगी. इधर, ममता हॉस्पीटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने कहा कि बच्चा का केस तो हमेशा इमरजेंसी ही होता है. महीने के 30 दिन और 24 घंटे बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं .उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनहित में जारी किया गया आदेश को पालन करना चाहिए ताकि मरीज और चिकित्सक दोनों को कोई दिक्कत ना हो. इस मौके पर आईएमए के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है