हरनौत पीएचसी की इमरजेंसी सेवा कल्याण बीघा में शुरू
जिले के हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है. सीएचसी निर्माण कार्य के मद्देनजर मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है.
बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है. सीएचसी निर्माण कार्य के मद्देनजर मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है. उठाये गये कदम के मुताबिक हरनौत पीएचसी की आकस्मिक सेवा,प्रसव कार्य समेत अन्य चिकित्सा संबंधित कार्य निष्पादन के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में व्यवस्था वैकल्पिक तौर पर की गयी है. जबकि हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्ववत ओपीडी ,टीकाकरण आदि कार्य होते रहेंगे. यानी की हरनौत पीएचसी की ओपीडी सेवा हरनौत अस्पताल में ही रोगियों को उपलब्ध होती रहेगी. सोमवार से कल्याण बीघा में हरनौत पीएचसी की आकस्मिक सेवा व प्रसव कार्य शुरू हो गया है. हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि रोगियों के हित में विभाग की ओर से कदम उठाया गया है. इसके तहत सीएचसी निर्माण कार्य पूरा होने तक आकस्मिक सेवा व संस्थागत प्रसव का कार्य कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होगी. हरनौत से कल्याण अस्पताल भेजने के लिए मरीजों को एंबुलेंस सेवा सहज रूप से उपलब्ध रहेगी. पहले दिन हरनौत अस्पताल से कुल छह मरीजों को कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जिसमें से चार प्रसव के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा दो अन्य आकस्मिक मरीज शामिल हैं. इन रोगियों को अस्पताल की ओर से एंबुलेंस सेवा मुहैया करायी गयी. उन्होंने बताया कि फिलहाल समानांतर व्यवस्था की गयी है. दो चार दिनों में पूरी तरह से आकस्मिक व प्रसव कार्य कल्याण बीघा में शिफ्ट हो जायेगा. विभाग मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी व लेबर वार्ड में ड्यूटी करेंगे. पहले दिन कल्याण बीघा अस्पताल के चिकित्सकों ने हरनौत से भेजे गये रोगियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी. रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी नहीं है. वैसे यहां के चिकित्सा पदाधिकारी भी इमरजेंसी व प्रसव सेवा उपलब्ध कराने के लिए रोस्टर चार्ट के अनुसार सहज रूप से उपलब्ध होंगे. हरनौत सीएचसी में तीस बेड की व्यवस्था होगी. इसके अलावा कई अन्य तरह की आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जो सीएचसी के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रोगियों को उपलब्ध हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है