डीआइजी ने पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनने पर दिया जोर
मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार योगदान के बाद पहली बार जिला का दौरा किया. मंगलवार को यहां पहुंचकर उन्होंने एसपी बलराम कुमार चौधरी के साथ पुलिस कार्यों की विस्तार के साथ समीक्षा की.
शेखपुरा.
मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार योगदान के बाद पहली बार जिला का दौरा किया. मंगलवार को यहां पहुंचकर उन्होंने एसपी बलराम कुमार चौधरी के साथ पुलिस कार्यों की विस्तार के साथ समीक्षा की. पुलिस कार्यालय के निरीक्षण करने के अलावा उन्होंने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को लेकर कई निर्देश दिए. अपने दौरे के क्रम में यहां आए पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकता की गिनायी. उन्होंने बताया कि जिले के साइबर और यातायात थाने को सुदृढ़ करते हुए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया जा रहा है. बताया कि आज के दिन में साइबर अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी प्रकार यातायात नियमों की अवहेलना भी बड़े स्तर पर देखा जा रहा है. जिस संबंध में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. आम लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए सभी थाना स्तर पर नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है और उन सभी से समस्याओं को समाधान के लिए टास्क भी सौंपा गया है. 112 पुलिस सेवा के बेहतर संचालन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिला में यह सेवा लगातार पूरे राज्य में टॉप फाइव जिलों में बना हुआ है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया की आपराधिक मामलों के अनुसंधान और स्पीड ट्रायल के माध्यम से दोषियों को सजा दिलाने के काम में और तेजी लाई जाएगी पुलिस के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है.सभी पुलिस थानों में वहां और पुलिस के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने को लेकर की जाने वाली व्यवस्था का उन्होंने जांच किया. यहां पुलिस पदाधिकारी को आवासीय क्लासेस के माध्यम से प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. इसके पूर्व यहां पहुंचने पर उन्हें पुलिस लाइन में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी को बेहतर पुलिसिंग का कार्य कर्तव्य निष्ठा के साथ संपादित करने को लेकर प्रेरित करने का काम किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है