कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध मारपीट का किया विरोध

विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान आये दिन विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगाने के लिये कर्मचारियों द्वारा विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:14 PM

राजगीर. विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान आये दिन विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगाने के लिये कर्मचारियों द्वारा विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से सुरक्षा की गुहार लगाई गयी है. कर्मचारियों द्वारा इन समस्याओं को निदान के लिये काला पट्टी बांधकर इसका विरोध जताया है. कनीय अभियंता विद्यासागर ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने व ससमय पूरा करने के लिए विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. लेकिन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं का हमेशा खतरा बना रहता है. इस कार्य को लेकर डर के साए में रहते हैं. विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने कहा कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक से सुरक्षा दी जाती तो काम करने में हमें सहूलियत होगी. राजगीर विद्युत डिविजन कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण कार्यालय में कार्य करते हुए इसका विरोध जताया. इस अवसर पर कनीय अभियंता आलोक कुमार ,भास्कर कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,कासिम रेड्डी सहित विद्युत विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version