16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही कर्मियों को होगा वेतन भुगतान: डीएम

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए पदाधिकारी ने कहा कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए. बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के उनके वेतन पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि छुट्टी स्वीकृति के बाद ही अधिकारी व कर्मी मुख्यालय छोड़ेंगे. बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वालों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों तथा कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की भी जांच सुनिश्चित करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच सुनिश्चित करेंगे. अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय बायोमेट्रिक उपस्थिति जांच के लिए जिला स्तरीय धावा दल का गठन की जाय. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति का महीने के अंत में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड एवं पंचायत कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने बैठने की जगह पर नाम तथा पदनाम का प्लेट लगाना सुनिश्चित करें. अपने- अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों का नाम बाहर के सूचना पट पर अंकित करने का भी निर्देश दिया गया है. सभी कार्यालयों को साफ सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखने का भी निर्देश दिया गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत चलाई जा रही योजना यथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना , मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, बिहार राज्य नि :शक्तता पेंशन ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सही लाभुकों तक योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र प्रदान करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त चापाकल अधिष्ठापन का लक्ष्य 92 के विरुद्ध 50 अधिष्ठापित किए गए हैं. शेष 15 दिनों के भीतर अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रकार सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव के माध्यम से हर पंचायत में खेल क्लब का गठन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पोर्टल पर जनवरी के अंत तक हर हाल में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला खेल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें