जिले के नव नियोजित 211 कर्मियों को दिया गया नियोजन पत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बुधवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक ,विशेष सर्वेक्षण अमीन आदि के पदों पर चयनित नौ हजार आठ सौ 88 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया.
बिहारशरीफ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बुधवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक ,विशेष सर्वेक्षण अमीन आदि के पदों पर चयनित नौ हजार आठ सौ 88 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. इसी परिपेक्ष्य में नगर भवन, बिहारशरीफ में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर व जिला बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा बंदोबस्त कार्यालय नालंदा के तत्वावधान में 211 नवनियोजित संविदा कर्मियों को नियोजन पत्र वितरित किया गया. इन संविदा कर्मियों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी- 12, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो”””” 22, विशेष सर्वेक्षण लिपिक- 26 तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन- 151 की संख्या में शामिल है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच नगर भवन बिहारशरीफ में मूल प्रमाण पत्रों के साथ योगदान देना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 11 जुलाई से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, ताकि सर्वे कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है