सरकारी जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण

सिलाव मस्जिद के पास तालाब को भर कर अतिक्रमण कर लिया गया था, तथा बास से घेर कर घेराबंदी कर दुकान बनाने के फिराक अतक्रमणकारी लगे हुए थें, इसी को लेकर सिलाव डीह के धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लेने का आवेदन सिलाव अंचलाधिकारी आकाश दीप को दिया था़

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:29 PM

सिलाव. सिलाव मस्जिद के पास तालाब को भर कर अतिक्रमण कर लिया गया था, तथा बास से घेर कर घेराबंदी कर दुकान बनाने के फिराक अतक्रमणकारी लगे हुए थें, इसी को लेकर सिलाव डीह के धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लेने का आवेदन सिलाव अंचलाधिकारी आकाश दीप को दिया था, सीओ जमीन की जांच पड़ताल की तो पता चल की यह जमीन सरकारी है, अंचलाधिकारी ने तुरंत अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमण करने वाले को सुचना दी गयी लेकिन अतिक्रमण कारीयाें पर कोई फर्क नहीं पड़ा शनिवार को उक्त स्थान पर राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अधिकारी वहा पहुँच कर 24 घंटे में खाली करने का नोटिस चिपका गया, सोमवार को 24 घंटा पुरा जाने के बाद दल बल के साथ पहुँच कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया, उन्होंने कहा की इस जमीन का खाता 253, खेसरा 1449 ,रकवा 54 डीसमील है जो गैर मजरुआ मालिक किस्म गडढा है, अंचलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा की आगे इस जमीन को को अतिक्रमण करेगा तो मुकदमा किया जायेगा, अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस एवं अंचल कार्यलय के कर्मी सहित अंचलाधिकारी आकाश दीप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version