13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में बुनियादी सुविधाएं नहीं

पूरे राज्य में सर्वाधिक तापमान वाले शेखपुरा का इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में सैंकड़ो छात्र बिना पंखे के ही घंटों समय गुजार रहे हैं. छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

शेखपुरा. पूरे राज्य में सर्वाधिक तापमान वाले शेखपुरा का इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में सैंकड़ो छात्र बिना पंखे के ही घंटों समय गुजार रहे हैं. छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक यहां 24 में मात्र 16 घंटे ही बिजली की आपूर्ति होती है. कॉलेज शेखपुरा नगर के क्षेत्र के बाजितपुर में स्थित है. यहां शेखपुरा की ग्रामीण फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है. 44 डिग्री से अधिक तापमान वाले शेखपुरा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में फिलहाल 685 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है. बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण यहां भीषण गर्मी को झेलना छात्रों के लिए मजबूरी तो बन ही गया है. इसके साथ ही छात्रों को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कार्रवाई के भय से छात्र खुलकर विरोध करने से फिलहाल कतरा रहे है. लेकिन जिला प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मीडिया का सहारा लेने को खुद को मजबूर बता रहे. पिछले कई माह से स्थिति को झेल रहे कई छात्रों ने अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि विद्यालय में अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है. लेकिन असहनीय गर्मी के कारण अपनी समस्या से प्रबंधन और जिला प्रशासन को अवगत कराना भी गलत नहीं मानते. कॉलेज प्रबंधन कर रही अनदेखी.

छात्रों ने कहा कि इस स्थिति को लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया गया. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा सका. छात्रों ने यह भी बताया कि यहां बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सोलर प्लेट एवं एक बड़ा और एक छोटा जनरेटर भी लगे हैं. लेकिन रात्रि के समय जनरेटर भी नहीं चलाया जाता. जेनरेटर नहीं चलाये जाने के कारण पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित होता है. छात्रों ने यह भी बताया कि कॉलेज में दो बड़े-बड़े जनरेटर लगे हैं. जिसमें कम क्षमता वाले जनरेटर को चलकर लाइट का प्रबंध तो किया जाता है. लेकिन पंखा चलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया. कई कमरों का पंखा भी लंबे समय से खराब है. जिसे भी दुरुस्त नहीं किया जा रहा. छात्रों ने यह बताया कि छात्रावास में शौचालय खिड़कियां सहिता अन्य व्यवस्था में मेंटेनेंस नाम की कोई चीज नहीं है. साफ सफाई का भी हाल बेहाल है.

असामाजिक तत्वों का लगता है जमघट

इंजीनियरिंग कॉलेज के पूरब और दक्षिण हिस्से में चार दिवारी की ऊंचाई के बराबर बाहरी हिस्से में मिट्टी भरा है. जिस पर बड़ी संख्या में स्थानीय असामाजिक तत्व का जमघट लगता है. प्रत्येक दिन शाम को 5 से 7 बजे तक यह जमघट लगा रहता है. उक्त स्थान पर जमघट लगाकर बैठने वाले लोग कॉलेज के कक्षा से अपने छात्रावास की ओर जाने वाली छात्राओं पर कमेंट एवं भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं. आए दिन छात्राओं के साथ होने वाले इस घटनाओं का छात्र के द्वारा विरोध भी किया जाता है. छात्रों के द्वारा विरोध के दौरान दोनों पक्ष में तनातनी की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.

व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन

छात्रों ने बताया कि भीषण गर्मी में नियमित रूप से पंखे की व्यवस्था नहीं होने एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करने पर आंदोलन किया जाएगा. बिजली कटने पर नियमित रूप से जेनरेटर भी चलाने की मांग छात्रों ने उठाया. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में सुधार नही हुई तो समाहरणालय पहुंचकर डीएम से अपनी फरियाद लगाएंगे. छात्रों ने इस मामले में कॉलेज प्रबंधन से त्वरित कार्रवाई की मांग भी की है.

क्या कहते हैं प्राचार्य

इंजीनियरिंग कॉलेज में बिजली आपूर्ति को नियमित रूप से बहाल करने का प्रयास जारी है. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को डेडिकेटेड फीडर से विद्युत आपूर्ति के लिए डिमांड की गयी राशि भी भुगतान कर दिया गया है.चुनाव के बाद यहां बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है. फ़िलहाल यहां 24 में 16 घंटे ही विजली आपूर्ति की जाती है. असामाजिक तत्व से हो रही परेशानी को लेकर पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की गयी है.

जय शंकर प्रसाद केसरी

प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा.

02. कटारी फीडर 3 घंटे बिजली रहेगी गुल

शेखपुरा. जिला के कटारी फीडर में शनिवार को 3 घंटे बिजली गुल रहेगी. इस दौरान लोगों को चिलचिलाती गर्मी में परेशानी उठानी पड़ सकती है. ग्रिड सब स्टेशन के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस को लेकर 132/33kV ग्रिड सब स्टेशन शेखपुरा में रखरखाव एवं पुराने स्विच को बदलने का काम होना निर्धारित है. 33kV कटारी फीडर 8: बजे से 11 बजे तक 33kV बन्द रहेगी एवं आवश्यक कार्य पहले निबटा लेने की सलाह दी गई है. मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने के उपरांत पूर्व की तरह फीडरों की बिजली सप्लाई कर दी जाएगी.

03. शेखपुरा सिकंदरा मार्ग पर बाईक दुर्घटना में चार लोग घायल.

चेवाड़ा (शेखपुरा)शेखपुरा सिकंदरा मार्ग भैरों बाबा तालाब के समीप साइकिल मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घायलों को चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया. घायलों के परिजनों ने बताया की एकरामा गांव निवासी सन्नी कुमार एवं कुणाल कुमार जगदंबा पेट्रोल पंप से गैलन में तेल भरा कर वापस एकरामा जा रहा था. वहीं चेवाड़ा तरफ आने के दौरान साईकिल और बाईक सवार में टक्कर हो गयी. घटना में साइकिल सवार चिंतामन चक गांव निवासी किशोरी यादव एवं शंभू यादव का पुत्र सत्यम कुमार घायल हो गया. वहीं एकरामा गांव कुणाल कुमार को अत्यधिक चोट लग जाने के कारण शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

04. सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान

शेखपुरा.सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव व ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान ने 3 मई को सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली. इस घटना के बाद वामदल के समर्थकों में शोक की लहर फ़ैल गयी. वे छात्र जीवन मे ही छात्रों के समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष आंदोलन करते रहे. 1978 में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के लुधियाना राष्ट्रीय अधिवेशन में अध्यक्ष चुने जाने से लेकर आज तक के राजनीतिक जीवन सफर का उनकी मौत के बाद अंत हो गया. उनके निधन से सीपीआई के साथ-साथ वामपंथी आंदोलन, और किसान आंदोलन के लिए अपूरणीय छती हुई है. उनके निधन की खबर सुनते ही शेखपुरा जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं वामपंथी दल के सभी परिवार शोक की लहर फैल गई. सीपीआई शेखपुरा के जिला परिषद के सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि पार्टी उनकी मृत्यु भारतीय राजनीती में एक अपूर्णीय क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें