22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी

दूसरे दिन गिरियक में पैक्स चुनाव के तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को होना है जिसको लेकर रविवार को दूसरे दिन कुल 25 पर्चे दाखिल किया गया जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के 8 जबकि कार्यकारणी सदस्यों के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है.

गिरियक. दूसरे दिन गिरियक में पैक्स चुनाव के तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को होना है जिसको लेकर रविवार को दूसरे दिन कुल 25 पर्चे दाखिल किया गया जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के 8 जबकि कार्यकारणी सदस्यों के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है. अध्यक्ष के लिए चोरसुआ से 3, रैतर से 3, गाजीपुर और पोखरपुर से एक -एक अभ्यार्थी ने पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य के लिए 17 पर्चे दाखिल किया गया है. वहीं पहला दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें एक अध्यक्ष पद के लिए और सदस्य के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया था. अबतक दो दिनों में कुल 42 नामांकन किया गया अध्यक्ष के लिए 9 और सदस्य के लिए 33 पर्चे दाखिल किया गया. वहीं नामांकन को लेकर प्रशासनिक तौर पर पुरी तैयारी की गयी है और बैरिकेटिंग भी की गयी थी. बता दें की नामांकन 18 नवंबर तक चलेगा. इस चरण में स्थानीय प्रखंड में छः पैक्स गिरियक, रैतर, पोखरपुर, चोरसुआ, घोसरावां और गाजीपुर के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन जारी है सोमवार को नामांकन के लिए अंतिम दिन है. नामांकन कार्य प्रखंड परिसर में किया गया. गिरियक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा बीच नामांकन का कार्य किया गया. इसके लिए 3 काउंटेंट बनाये गए हैं. हरेक काउंटर पर अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभ्यार्थी नामांकन पत्र जमा करने के लिए व्यवथा की गयी है. नामांकन अवधी तक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि तीसरा चरण का नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होगा और नामांकन पत्रों की जांच 19 से 20 नवंबर तक होगी, वहीं नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन 22 नवंबर को होगा जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा जिसमें करीब 8 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना का कार्य 30 नवंबर को होगी. नामांकन के पहले दिन 19 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा फ़ोटो – पर्चा दाखिल कर अपने समर्थक के साथ प्रत्याशियों नगरनौसा(नालंदा) प्रखंड में पैक्स चुनाव के चौथे चरण के तहत रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई. नामांकन को ले चार काउंटर बनाया गया है. एक-एक काउंटर पर दो पंचायत को रखा गया है. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 1 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह भिन्न-भिन्न पंचायतों से 18 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन की प्रक्रिया 19 नवंबर तक चलेगी. कैला पैक्स में अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार वहीं सदस्य पद पर सहेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी तरह दामोदरपुर बलधा पैक्स में सदस्य पद पर मिथलेश कुमार, कुमारी प्रेमलता सिन्हा, उषा देवी,सनत कुमार सांडिल्य, रामशरण प्रसाद,भुतहाखार पैक्स में सदस्य पद पर धर्मवीर कुमार, मिथलेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद, निरंजु देवी, ललीता देवी, रामपुर पैक्स में सदस्य पद पर विपिन सिंह, विनोद मांझी, अरुण कुमार, टिंकल कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अवधेश कुमार, संगीता कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कतरीसराय (नालंदा )-पैक्स चुनाव के लिए दुसरे दिन रविवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सात लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 48 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें कटौना पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए तीन जिसमें पवन कुमार , प्रशांत वत्स एवं नवीन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं मैरा बरीठ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद वर्मा ने पर्चा दाखिल किया, दरवेशपुरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जयशंकर प्रसाद उर्फ शंभू सिंह, बिलारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्ति शिक्षक सुनील सिंह एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार ने पर्चा दाखिल किया है. साथ ही पैक्स कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग मे कुल 13 पुरुष व छः महिला, पिछड़ा वर्ग से पांच पुरूष व तीन महिला तो अति पिछड़ा वर्ग में पाच पुरूष व तीन महिला तथा अनुसूचित जाति से चार पुरूष एवं दो महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. पैक्स चुनाव को लेकर आज पहले दिन 45 लोगों ने नामांकन किया, अध्यक्ष के लिए सात लोगों ने नामांकन पर्चा भरा फोटो : काउंटर पर लगी भीड़ थरथरी नालन्दा :- थरथरी में पैक्स चुनाव के तीसरा चरण का मतदान 1 दिसम्बर को होना है जिसको लेकर आज रविवार को पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अमेरा-1 कचहरिया -3 छरियारी बुजुर्ग 1 थरथरी एक नारायणपुर 2 एवं कार्यकारणी 38 सदस्यों के लिए कुल 45 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है नामांकन को लेकर प्रशासनिक तौर पर पुरी तैयारी की गयी है और बैरिकेटिंग भी की गयी है. बता दें की नामांकन 19 नवंबर तक चलेगा. इस चरण में स्थानीय प्रखंड में छः पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्य का चुनाव कराया जायेगा. नामांकन कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव पदाधिकारी गौरी कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन का कार्य किया गया. इसके लिए 1 काउंटर बनाये गए हैं. काउंटर पर अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभ्यार्थी नामांकन पत्र जमा करने के लिए व्यवथा की गयी है. नामांकन अवधी तक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि तीसरा चरण का नामांकन 17 से 19 नवंबर तक होगा और नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर को होगी, वहीं नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन 23 नवंबर को होगा जबकि मतदान 1 दिसम्बर को होगा जिसमें करीब 7566 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना का कार्य 1 दिसम्बर को मध्य विद्यालय भतहर में संघ्या 6:30 से प्रारंभ होगी. सिलाव प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दुसरे दिन 98 लोग ने नामांकन कराया फोटो- सिलाव में पर्चा दाखिल कर अपने समर्थक के साथ प्रत्याशियों सिलाव. प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के दुसरे दिन लोगो की काफी भीड़ देखी गई, सभी प्रत्याशी अपने अपने हैसियत के अनुसार गाड़ी में भर कर समर्थक को लेकर प्रखंड कार्यालय नामांकन करने पहुंचे थे, प्रखंड कार्यालय के पास स्कार्पियो की लम्बी लाइन लगी थी, माहुरी में दो सहोदर भाई अरुण कुमार और राकेश प्रसाद ने अध्यक्ष के पद पर नामांकन कराया है, दोनों भाई एक दुसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे है, इस चुनाव में कई प्रत्याशी नन मैट्रिक है तो तो कोई पीएचडी ,एलएलबी किये हुए है, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया की नामांकन के दुसरे दिन 98 लोग ने नामांकन कराया, नीरपुर पंचायत में अध्यक्ष पद पर 1 और सदस्य पद पर 2, बडगांव में अध्यक्ष 2 सदस्य में 9 सुरजपुर में अध्यक्ष 1 सदस्य 10, गोरवाॅ पाकी अध्यक्ष 1 सदस्य 8, करियन्ना में अध्यक्ष 1 सदस्य 7, पावाडीह में अध्यक्ष 1 सदस्य 0 , माहुरी में अध्यक्ष 4 सदस्य 11, गोरमा में अध्यक्ष 2 सदस्य 19, बड़ाकर में अध्यक्ष 2 सदस्य 5, नानंद में अध्यक्ष 1 सदस्य 10, लोग ने दुसरे दिन नामांकन कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें