31 तक हर हाल में छठ घाट पर व्यवस्था सुनिश्चित करें : नगर आयुक्त
नगर निगम बिहारशरीफ के नगर महापौर अनीता देवी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त, नगर पार्षद समेत सभी नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को संयुक्त रूप से बारी-बारी से कई छठ घटों का निरीक्षण किया.
बिहारशरीफ. नगर निगम बिहारशरीफ के नगर महापौर अनीता देवी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, उपनगर आयुक्त, नगर पार्षद समेत सभी नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को संयुक्त रूप से बारी-बारी से कई छठ घटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों को 31 अक्टूबर तक हरहाल में छठ घाटों पर बिजली, पानी, सफाई और कपड़ा बदलने के लिए रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोगों का आस्था से जुड़ा हुआ है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर के महत्वपूर्ण छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण महापौर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षदगण संयुक्त रुप से किया. बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट, इमादपुर, छठ घाट, सूर्य मन्दिर आशानगर छठ घाट, बसारबिग्हा छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में महापौर द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक को निदेशित किया गया कि छठ घाट के सीढ़ीयों में लगे काई को अच्छे से साफ करेंगे. नगर आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण के क्रम में उपस्थित उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक लोक अपशिष्ट स्वच्छता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने निर्धारित छठ घाट का प्रतिदिन भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए छठ घाट एवं पहुंच पथ की पूर्ण साफ-सफाई समय पूर्व कराना सुनिश्चित करें. नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी 28 छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, चेजिंग रुम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त द्वारा बाबा मणिराम आखाड़ा छठ घाट के निरीक्षण में स्मार्ट सिटी के तकनीकी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि 31 अक्टूबर निश्चित रूप से छठ घाट के सीढ़ी, लाईटिंग, फब्बारा आदि का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है