हिलसा. शुक्रवार को बिहार वसीका नवीस संघ हिलसा के सदस्यों ने अपने अपने बाएं हाथ पर काला बिल्ला लगाकर निबंधन विभाग के पेपर लेस प्रकिया विरोध जताने का काम किया है. वसीका नवीस संघ हिलसा के अध्यक्ष विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखबार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि निबंधन विभाग के द्वारा पेपर लेस अव प्रकिया चलेगा. जिसे हम लोग काला बिल्ला लगाकर सर्व सहमति से विरोध करने का काम कर रहे हैं. प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को भी नियमित रूप से शांतिपूर्ण तरीके से सभी कार्य हम लोग काम कर रहे हैं. पेपर लेस हो जाने का मतलब है कि जमीन खरीदार करने वाले का वसिका नहीं बन पाएगा. और निबंध संबंधित जमीन कार्तिक का संलिप्त इसमें नहीं रहेगी. इसके अलावा दस्तावेज टाइटल लेस हो जाएगा. बिहार राज्य के अंदर लगभग 137 निबंधन कार्यालय है. उस अनुसार वसिका नवीस संघ 137 है जिसमें बिहार राज्य के वसीस संघ के सदस्यों की संख्या 35000 है. हिलसा में कुल सदस्यों की संख्या 80 है. नए नियम अगर आ जाते हैं तो सभी कातिव बेरोजगार के कगार पर आ जाएंगे. मौके के पर उपाध्यक्ष शंभू कुमार,जिला परिषद सदस्य सह संघ के सदस्य अजय कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद हसन खा, चंदन कुमार, अमरनाथ प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, नगीना प्रसाद, अनुज कुमार, रविंद्र कुमार, शंभू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, विजय कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, आनंद प्रसाद, जयपाल प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, विजय प्रसाद, वीरेंद्र शर्मा, रविंद्र प्रसाद, अजय प्रसाद, अनील प्रसाद इत्यादि शामिल है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है