सरकारी कामकाज में लाएं तेजी : डीएम

डीएम आरिफ अहसन ने गुरूवार को समाहरणालय परिसर में संचालित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया .

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:42 PM

शेखपुरा .डीएम आरिफ अहसन ने गुरूवार को समाहरणालय परिसर में संचालित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया . इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न कार्यालय में जाकर जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को समाहरणालय के भवन की मरम्मति करने का निर्देश गया. भवन के छत, दीवाल, फर्श, वर्षा का जल एवं पेयजल की आपूर्ति को सही तरीके से मरम्मति कर ठीक करने को कहा. इसके साथ ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से पूरे समाहरणालय भवन में बिजली उपकरण से संबंधित तार , खंभा एवं इलेक्ट्रिक बॉक्स को सुव्यवस्थित तरीके से लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान जिला नजारत शाखा को निर्देश दिया कि जो भी समान उपयोग में नहीं है. उसका नियमानुसार निष्पादन करे. अभिलेखगार को भी आधुनिक रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. साथ ही सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन एवम सोलर लाइट के प्रयोग करने हेतु आवश्यक करवाई करने को भी कहा. समाहरणालय परिसर में हरियाली बढ़ाने को भी बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version