Loading election data...

करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में सोमवार को खेत पटवन के दौरान करेंट की चपेट मे आने से किसान की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:45 PM

अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में सोमवार को खेत पटवन के दौरान करेंट की चपेट मे आने से किसान की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नेपुरा गांव निवासी स्व भतु महतो के लगभग 60 वर्षीय पुत्र अवधेश प्रसाद की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक गांव के पंचायत भवन के पीछे सुबह में खेत पटवन करने गये थे. इसी दौरान यह घटना हुई. मौत की खबर खबर सुनते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. इससे पहले करेंट की चपेट में किसान को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्थावां रेफ़रल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया . बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मुआवजा मिलता है. उन्होंने बताया कि विधुत स्पर्श कमिटी की जांच करने के बाद रिपोर्ट के आधार मुआवजा देने का प्रावधान है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गय. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया . थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आने के आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version