22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से किसान की मौत

थाना क्षेत्र मकदुमपुर पंचायत अंतर्गत बहौदी विगहा गांव के खन्धा में गुरुवार को दोपहर में कृषि का कार्य करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक किसान बुरी तरह से झुलस गये.

करायपरसुराय. थाना क्षेत्र मकदुमपुर पंचायत अंतर्गत बहौदी विगहा गांव के खन्धा में गुरुवार को दोपहर में कृषि का कार्य करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक किसान बुरी तरह से झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती किया गया, जहां चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बहौदी विगहा गांव निवासी रामबाबू साव के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ रंजीत साव के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत कुमार मसूरिया खंधा में दोपहर खेत पटवन के लिए गए थे जहां बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किसान बिजली के खंभा एवं तार न मिलने के कारण बांस के सहारे सबमर्सिबल मोटर चलाकर खेत का पटवन कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान वह इस हादसे का शिकार हो गये. घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घटना की जानकारी से इनकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें