profilePicture

खेत पटवन के दौरान किसान की गोली मार कर हत्या

गोखुलपुर थाना क्षेत्र के वलवापर गांव में खेत पटवन कर रहे किसान संतोष यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:47 PM
an image

हरनौत. गोखुलपुर थाना क्षेत्र के वलवापर गांव में खेत पटवन कर रहे किसान संतोष यादव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की देर रात की है. मृतक वलवापर गांव निवासी अर्जुन यादव का पुत्र है. परिजनों ने बताया कि गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बसनीमा पंचायत के वलवापर गांव निवासी संतोष यादव बगल के खंधा पकड़ियाबिगहा गांव में मूंग लगाये हुए थे. दूर ग्रामीण इलाका होने के कारण बिजली दिन में न रहकर रात में निर्वाध रूप से रहती है. वहीं गर्मी भी पड़ रही है. जिसके चलते किसान भी रात्रि में पटवन कार्य करना बेहतर समझते हैं. मृतक भी अकेले होने के कारण बगल के ही दो लोगों के साथ मूंग का खेत पटवन के लिए पास के पकड़िया बिगहा खंधा गये. जहां किसान संतोष यादव को गांव के ही बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए गांव के ही कई बदमाशों ने संतोष यादव को घेरकर ताबड़तोड उसके ऊपर चार गोलियां बरसा दी. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज को सुनकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचते तब तक किसान ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के पीछे रुपये लेनदेन की बात सामने आ रही है. परिजनों ने बताया कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. हालांकि ग्रामीण सूत्रों की माने तो इस घटनाक्रम में दर्जनों लोगों की मौजूद होने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर गोखुलपुर ओपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि खेत पटाने के दौरान संतोष को अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर सबको परिजनों को सौंप दी गयी है. अंतिम संस्कार के बाद परिजन के द्वारा आवेदन दिए जाने की संभावना है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद विधिवत कार्रवाई शुरू हो जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि समाचार भेजे जाने तक पुलिस को आवेदन नहीं मिला है. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पकड़ियाबिगहा गांव में गोली मारकर हत्या करने की सूचना मंगलवार की देर रात्रि को मिली . जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतक संतोष यादव के विरुद्ध पटना और नालंदा जिले के कई थानों में हत्या,डकैती एवं अन्य जघन्य कांडों में आपराधिक मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version