चिकसौरा में किसान की गोली मारकर हत्या

चिकसौरा थाना अंतर्गत अमात में बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे बुज़ुर्ग को गोलियों से छलनी कर मौका ए वारदात अपराधी फरार हो गया है. घटना से इलाक़े में सनसनी फैल गई है. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र हुडारी गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:10 PM

करायपरसुराय. चिकसौरा थाना अंतर्गत अमात में बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे बुज़ुर्ग को गोलियों से छलनी कर मौका ए वारदात अपराधी फरार हो गया है. घटना से इलाक़े में सनसनी फैल गई है. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र हुडारी गांव की है. आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन ने एक जून को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से स्वच्छ वातावरण में कराने की तैयारी में है तो दूसरी ओर इस हत्या की वारदात ने बदमाशों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुडारी गांव निवासी स्व. छटू बिंद के 60 वर्षीय पुत्र रामजी बिंद आमात पक्की पथ के रास्ते से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक से अज्ञात बदमाश बुज़ुर्ग का पीछा करते हुए समीप पहुंचा और अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर भाग निकला. बदमाशों ने मृतक रामजी बिंद को पीठ में सटा कर तीन गोली मारी है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार और चिकसौरा थानाध्यक्ष बब्बन कुमार और करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. फिल्हाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला ज़मीन से जुड़ा प्रतीत होता है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष बब्बन कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version