नूरसराय : बिजली विभाग की अड़ियल रवैये को लेकर नूरसराय प्रखंड के धरमपुर फीडर के दर्जनों गांव के किसानों ने नूरसराय के हिलसा रोड चौराहा पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी. नाराज किसानों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. सड़क जाम के पूर्व किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत सब पावर स्टेशन चरुइपर भी पहुंचे. किसानों ने बताया कि विद्युत सब पावर स्टेशन में जेई व अन्य कर्मी मौजूद नहीं थे. किसानों ने थकहार कर एसडीओ को फोन किया पर पर एसडीओ द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने नूरसराय के हिलसा रोड चौराहा को जाम कर दिया. सड़क जाम को लेकर जाम स्थल के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर नाराज किसानों को समझाने बुझाने में लग गये. पर किसान एक भी बात मानने को तैयार नहीं थे. धरमपुर फीडर के गोडीहा,ननौरा,वृजपुर,जलालपुर,झमा,बारा खुर्द,बारा बिगहा,खरजमा, पाण्डेयचक सहित अन्य गांवों के किसानों ने बताया कि धरमपुर फीटर के 11 हजार वोल्ट का तार जर्जर है. अक्सर टूट कर गिरता रहता. कई अनहोनी घटना भी हो चुकी है. बीस वर्षों से तार नहीं बदला गया है. बीते तीन दिनों से धर्मपुर फीटर में एक से दो घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं हुई है. खेती तो चौपट हो ही गयी है. अब पीने के लिए भी लोग पानी के लिए लालायित हो गए हैं. गांव के बच्चों की हालत भी भीषण गर्मी से खराब हो गयी है. ग्रामीण जाम स्थल पर जेई व एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. थानाध्यक्ष के अनुरोध पर एसडीओ जाम स्थल पहुंचे. नाराज ग्रामीणों को बताया कि कृषि फीडर में आठ घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगी. तीन दिनों में सारे जर्जर तार बदल दिए जाएंगे. ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि तीन दिनों में जर्जर तार बदला नहीं गया व तीन दिनों बाद से विद्युत आपूर्ति में कमी हुई तो किसान सामूहिक रूप से हिलसा रोड चौराहा पर आत्मदाह करने की बात किसानों ने कहा. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. एसडीओ के आसवाशन पर जाम खत्म किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है