सरकार की गलत नीतियां के कारण किसान परेशान

रविवार को भाकपा माले के स्थानीय कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:21 PM

हिलसा. रविवार को भाकपा माले के स्थानीय कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुन्नीलाल यादव ने किया. इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव में अपराधियों द्वारा उपेंद्र मांझी और राजीव मांझी की हुई निर्मम हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बिहार में बढ़ रहे अपराध, हत्या, सामूहिक बलात्कार पर सरकार की प्रशासकीय व्यवस्था पर जमकर हमला किया. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कठोर सजा एवं मृतक के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की. किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से आज पूरा खेत खेती और किसानी एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. कृषि उत्पादित वस्तुओं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों की गाढ़ी कमाई को लूट कर किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हजार रुपए देकर जले हुए जगह पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सितंबर माह में महीना भर का किसान जन संवाद अभियान चलाया जाएगा और जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालयों पर 25 से लेकर 31 तारीख तक किसान जन संवाद आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर किसान महासभा की नेता कामेश्वर प्रसाद, जनार्दन सिंह ,इमरान, विजय यादव ,साधु बिंद आदि लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version