गेहूं के बीज वितरण में अव्यवस्था से किसान परेशान
प्रखंड के किसान विभागीय कुव्यवस्था से परेशान हैं. प्रखंड के वरुना,जंगलीबीघा और बरुनी गांव के किसानों ने देर शाम में बताया कि बीज लेने के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
अरियरी. प्रखंड के किसान विभागीय कुव्यवस्था से परेशान हैं. प्रखंड के वरुना,जंगलीबीघा और बरुनी गांव के किसानों ने देर शाम में बताया कि बीज लेने के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. सुबोध राम, धनु राम, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव और अनीता देवी समेत अन्य किसानों ने कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद चार दिनों तक बीज पाने का इंतजार करना पड़ता है. ठंड के मौसम में दूर-दराज से आना और शाम को घर लौटना कठिन हो जाता है. किसानों ने बताया कि प्रखंड में कर्मियों की कमी के चलते बीज वितरण सुचारू रूप से नहीं हो पाता. केवल कुछ किसानों को ही बीज मिलता है, जबकि कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है