जनकपुर टोला के समीप तटबंध की मरम्मति में जुटे किसान

प्रखंड के जहाना गांव के किसान संकरी नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति करने में जुटे हैं. किसानों ने अपने स्तर से खाली बोरी में बालू व मिट्टी कि भराई कर तटबंध कि मरम्मति कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:57 PM
an image

बिंद. प्रखंड के जहाना गांव के किसान संकरी नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति करने में जुटे हैं. किसानों ने अपने स्तर से खाली बोरी में बालू व मिट्टी कि भराई कर तटबंध कि मरम्मति कर रहे हैं. किसान सुबह से ही लोगों के सहयोग के फसल को बचाव करने में जी जान से जूटे हैं. किसान पारस प्रसाद, बिजय कुमार, रिंकू प्रसाद, लल्ला राम, टूनो पासवान व अन्य ने कहा कि अधिकारियों ने तटबंध मरम्मति की दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाने से किसानों में काफी नाराजगी देखी गई. किसान अपने खर्च से डोजर मंगाकर तटबंध कि मरम्मती कर रहे हैं. हालांकि अधिकारियों को कमजोर तटबंध की जानकारी मिलते ही जलसंसाधन विभाग के चिफ इंजीनियर आलोक कुमार व जेई हलधर कुमार ने तटबंध का जायजा लिया. किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर सरपंच चन्द्रमौली प्रसाद, सुनील कुमार चन्द्रवंशी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version