विवाहिता की हत्या मामले में ससुर व देवर धराये

चिकसौरा थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात दौलतपुर खानपुरा गांव में छापेमारी कर बहू की हत्या के मामले में ससुर भगवान प्रसाद व देवर अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:18 PM

करायपरसुराय. चिकसौरा थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात दौलतपुर खानपुरा गांव में छापेमारी कर बहू की हत्या के मामले में ससुर भगवान प्रसाद व देवर अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया . बता दें कि ससुर और देवर ने मिलकर बहू रीना कुमारी की 16 जून की रात गला दबाकर हत्या कर दी थी. साथ ही साक्ष्य मिटाने की नीयत से आनन – फानन में पुत्रों व अन्य के साथ मिलकर शव को गायब कर दिया था. पड़ोसियों की सूचना पर रीना के मायके वाले पुत्री के ससुराल पहुंच कर खोजबीन की थी. नहीं मिलने पर पिता दयानन्द प्रसाद द्वारा हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी चिकसौरा थाना कराई गई थी. वहीं 16 जून को मृतका के पिता दयानंद प्रसाद करायपरसुराय थाना निवासी के बयान पर चिकसौरा थाने में ससुर भगवान प्रसाद , पति , दो पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी के अनुसार रेखा की शादी एक साल पूर्व दौलतपुर खानपुरा निवासी के भगवान प्रसाद के पुत्र से हुई थी. शादी के बाद से देवर से अवैध संबंध बनाने को लेकर ससुर प्रताड़ित करता था। पति की गैर हाजिरी में रेखा पर शारीरिक संबंध बनाने का देवर दबाव बनाता जिसका वह विरोध करती थी। रेखा ने जून महीने में देवर की प्रताड़ना की शिकायत मोबाइल पर अपने पिता से की. इस पर 16 जून की रात ससुर और देवर ने मिलकर गला दबाकर रेखा को मार डाला था. शव को गायब कर दिया था . थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले बबन कुमार ने गुरुवार की देर रात दौलतपुर खानपुरा में छापेमारी कर ससुर भगवान प्रसाद व देवर अशीष कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version