ससुर ने चाकू गोदकर की बहू की हत्या
सनकी ससुर ने अपनी ही बहू की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद ससुर गांव छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शेखपुरा. सनकी ससुर ने अपनी ही बहू की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद ससुर गांव छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत माउर गांव में घटित हुई है. जहां अपने ही ससुर ने अपनी बहू की चाकू गोद कर मार डाला. मृतिका की पहचान गांव के टुल्लू कुमार उर्फ राहुल की 30 वर्षीय पत्नी सिंधु कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका सिंधु कुमारी के भाई भीम शंकर सिंह ने बताया हत्या करके छत से गिर जाने की अफवाह उसके ससुर ने फैला दी. घटना की जानकारी ससुर के छोटे दामाद ने परिजनों को दी. जिसके बाद उन्होंने बरबीघा के खोजागछी के रहने वाले अपने नजदीकी परिजन को माउर गांव भेजा जहां घटना का खुलासा हो सका. मृतक महिला का पति मुंबई में इलेक्ट्रिक किरान चलाने का काम करता है. जिस समय घटना हुआ हुआ मुंबई से शेखपुरा लौट रहा था. भीम शंकर सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2011 में राहुल कुमार के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चियां भी है. घटना को अंजाम देते दोनों बच्चियों ने देख लिया. घटना की जानकारी दोनों बच्चियों ने हीं अपने मामा को दिया. घटना के बाद दोनों बच्ची बुरी तरह से डरी सहमी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन गांव पहुंचे तो पूरे मामले को रफा दफा करने का पूरा प्रयास किया गया, हालांकि इस दौरान किसी ने जानकारी बरबीघा थाने को दे दी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पुलिस कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में लिया गया है. ससुर गांव छोड़कर फरार हो गया. वही संबंध में जानकारी देते हुए वैभव कुमार बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया इस मामले में कोई भी आवेदन बरबीघा थाने में नहीं दी गई है. आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पति राहुल कुमार को हीरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है