बहू ने बॉयफ्रेंड की मदद से करायी थी ससुर की हत्या

चार दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में घर से बुलाकर विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह को सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:20 PM
an image

हिलसा़

चार दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में घर से बुलाकर विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह को सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया था. पुलिस ने रविवार को कांड का पर्दाफाश करते हुए घटना में अहम रॉल निभाने बाला मृतक के बहु एवं चचेरे भाई समेत चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना को अंजाम देने बाला शूटर अभी भी फरार है. रविवार को डीएसपी सुमित कुमार अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते चार दिसंबर को हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह को सोची समझी साजिश के तहत योजना बनाकर हत्या कर दी गयी थी. उन्हें घर से बुलाकर गांव के कुछ दूरी पर ही उन्हें सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया था. घटना के बाद मृतक के पत्नी कामती देवी के द्वारा अपने ही बेटे की पहली पत्नी एभी देवी सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड दर्ज के बाद से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. जहां शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पुलिस के द्वारा आरोपी एभी देवी (बहु) एवं इसके भाई मनीष कुमार उर्फ रजनीश के अलावे चंदन कुमार को पटना जिला के अंतर्गत नासरीगंज से गिरफ्तार किया गया इसके निशानदेही पर घटना में लाइनर का काम कर रहे मृतक के चचेरे भाई अनिल सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ में पता चला कि मृतक के बहु एभी देवी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के मदद से उनकी हत्या करवाया गया था. घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो एवं मोबाइल को बरामद किया है. छापेमारी टीम में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, अंकित प्रिया सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

पति को दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी ने रची हत्या की साजिश :

आरोपित एभी देवी की शादी वर्ष 2011 में हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह (मृतक) के बड़े बेटे आशुतोष कुमार के साथ हुई थी. आशुतोष कुछ मंदबुद्धि का था. शादी के बाद कुछ दिनों तक दाम्पत्य जीवन ठीकठाक से बिता. उसके बाद एभी अपने मायके में रहने लगी. दोनों पक्ष में एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा चलने लगा. जो न्यायालय में मामला विचाराधीन है. कुछ समय पूर्व पहली पत्नी को रहते मृतक के पुत्र आशुतोष ने जब दूसरी शादी किया और उससे भी एक बच्चा हो गया. उसके बाद एभी देवी को महसूस हुआ कि अब हमें न ससुराल में वास होगी और नही धन संपति मिलेगी. इसी कारणों से मृतक के बहु एभी देवी ने अपने ही तथाकथित बॉयफ्रेंड चंदन कुमार के मदद से हत्या का षडयंत्र बनाया. जिस षड्यंत्र में अपने भाई के साथ साथ मृतक के चचेरे भाई को भी शामिल किया. फिर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया.

मृतक के चचेरे भाई कर रहे थे लाइनर का काम :

एभी देवी ने यह खुलासा किया कि ससुराल वालों से तंग आ चुके थे. हमें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. हत्या की प्लान बनाया जिसमे चचेरे ससुर अनिल सिंह उर्फ टुनटुन सिंह लाइनर का काम किए जो मृतक विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह के बारे में पल पल की जानकारी हमारे लोगों को दे रहे थे. जबकि शूटर का काम दीपक कुमार के द्वारा किया गया था. घटना को अंजाम देने के पहले रेकी किया गया. उसके बाद अंजाम दिया गया था. शूटर दीपक कुमार अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस के द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. चार दिसंबर की शाम में मृतक विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह अपने घर पर थे. तभी एक अनजान व्यक्ति घर पर पहुचा और बोला कि बैंक से साहब लोग आये है. उनकी गाड़ी खराब हो गयी है. आपको रिंच पिलास लेकर मदद के लिए बुला रहे हैं. मृतक गांव के ही दीपक नामक युवक के साथ रिंच पिलास लेकर चिमनी भट्ठा पर लगी स्काॅर्पियो के पास पहुंचा. पहचान नहीं होने पर भी राम सलाम हुआ. उसके बाद अपराधियों ने मृतक के साथ गये युवक को पानी लाने के लिए भेज दिया और इधर उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया. घटना को अंजाम देकर भाग रहा स्काॅर्पियो आगे जाकर पलट गयी थी, हालांकि गाड़ी छोड़कर अपराधी भाग निकले थे. घटना में प्रयुक्त गाड़ी जब्त से पुलिस को अनुसंधान में काफी मदद मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version