पिता ने दर्ज करायी दहेज के लिए पुत्री की हत्या की प्राथमिकी

नगरनौसा (नालंदा) : थाना क्षेत्र के कैला गांव में रविवार की सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के पिता इस्लामपुर थाने के कोइलिया गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ने अपने दामाद पंकज कुमार, समधी शिवधारी महतो, समधिन मुन्नी देवी, दामाद के छोटे भाई निरंजन कुमार एवं दामाद के मामा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 6:07 AM

नगरनौसा (नालंदा) : थाना क्षेत्र के कैला गांव में रविवार की सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के पिता इस्लामपुर थाने के कोइलिया गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद ने अपने दामाद पंकज कुमार, समधी शिवधारी महतो, समधिन मुन्नी देवी, दामाद के छोटे भाई निरंजन कुमार एवं दामाद के मामा अजय प्रसाद पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगा नगरनौसा थाने में मामला दर्ज कराया है.

प्राथमिकी में उपेंद्र प्रसाद ने कहा है कि वर्ष 2016 में अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी की हिंदू रीति-रिवाजों के साथ नगरनौसा थाने के कैला गांव निवासी शिवधारी महतो के पुत्र पंकज कुमार के साथ शादी की थी. शादी के बाद से दामाद पंकज कुमार मेरी पुत्री पर बाइक के लिए दबाव बनाता रहता था तथा घरवालों के साथ मिलकर दामाद मारपीट करता था. कई बार दामाद व उनके परिवार वालों ने उनकी बेटी को घर से भगा दिया था.

रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी बेटी प्रियंका कुमारी पंखे से लटकर मर गयी है. उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि उनकी बेटी को उनके दामाद, समधी, समधिन, दामाद के भाई व दामाद के मामा सभी ने मिलकर हत्या कर पंखे से लटका दिया है.

Next Article

Exit mobile version