पिता-पुत्र ने पुलिस पर की फायरिंग, हुई गिरफ्तारी

थाना क्षेत्र के रहुई बाजार में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी जब हथियार लहरा रहे पिता पुत्र ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:37 PM
an image

रहुई. थाना क्षेत्र के रहुई बाजार में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी जब हथियार लहरा रहे पिता पुत्र ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. इससे वहां कुछ देर के लिये जहां अफरातफरी मच गयी, वहीं लोग भयभीत हो गये. करीब छह घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. बताया जा रहा है कि रहुई बाजार में एक घर में तथाकथित मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति बीरबल साव एवं उसके पुत्र शंकर कुमार ने अपने ही गोतिया बिहारी साव के पत्नी को मारपीट कर सिर फोड़ दिया जिसमें महिला जख्मी हो गई़़. जख्मीं को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी रहुई में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष दलबल के साथ बिहारी साव के घर पहुंचे जहां बीरबल साव और उसके पुत्र को पकड़ने लगे तभी बीरबल साव हाथ में हथियार लेकर जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बीच बीरबल साव ने पुलिस पर ही गोली चला दिया जिससे पुलिस कर्मी पीछे हट गए और भागने लगे. इसी क्रम में बीरबल साव ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही वेना थाना, भागन बिगहा ओपी,सर्कल इंस्पेक्टर,सदर डीएसपी 2 पहुंचे और पिता पुत्र को पकड़ने के लिए पुलिस लाइन से पुलिस बल को मंगाया गया. इस दौरान घंटो देर तक बीरबल साव और उसका पुत्र शंकर कुमार हाथ में हथियार लिए काफी देर तक उत्पात मचाता रहा. लेकिन पुलिस वहां जाने की हिम्मत नहीं की. काफी मशक्कत के बाद बीरबल साव को पुलिस ने पकड़ लिया. इसी दौरान शंकर साव एक रूम में बंद होकर पुलिस को चुनती दिया और कहा कि मेरे पिता को पकड़ कर ले जाओगे तो मैं खुद को गोली मार लूंगा. पुलिस मजबूर होकर बीरबल साव को पकड़ कर रखे थे. लेकिन शंकर साव को रूम से निकालने के लिए काफी मशक्कत करने लगें पुलिस के द्वारा मिर्ची को जलाकर रूम से निकालने का प्रयास किया लेकिन यह तरीका विफल रहा. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने कुल 3 फायरिंग किया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे जहां खुद को आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में एसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस को दौड़कर पिता पुत्र को पकड़ना काफी चुनौतीपूर्ण था. काफी मशक्कत के बाद दोनों पिता पुत्र को पकड़ लिया गया. हालांकि उन्होंने पुलिस के के ऊपर गोली चलने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली नहीं चलाई गई थी हवाई फायरिंग किया था. एसपी ने कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल, नूरसराय अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय, डीआइयू प्रभारी आलोक कुमार, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, भागन बिगहा ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा, बेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार व गोकुलपुर थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version