सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, तीन की हालत

सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर श्री राम पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी, पुत्र और चालक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:24 PM

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर श्री राम पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी, पुत्र और चालक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. कार पर सवार सभी लोग उड़ीसा के पुरी जिला के बहियारपुर के रहने वाले हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में सत्यनारायण सत्यपति और उनका पुत्र ओम प्रकाश सत्यपति हैं. जबकि घायलों उनकी पत्नी राजलक्ष्मी देवी, पुत्री पायल कुमारी और चालक नरेंद्र साहू है. वे पेशे से वकील थे. कार में गंगा जल और प्रसाद व अन्य सामान मिले है. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि सभी लोग तीर्थयात्रा कर वापस उड़ीसा लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक को नींद आ गयी थी़ इसी कारण उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंच कर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सक ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया. यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि परिवार वाले वालों को सूचना दिया गया है. परिवारवालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version