महिला कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

जिले के करंडे थाना में पदस्थापित 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल रिमझिम वर्षा की मौत इलाज के दौरान भागलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:06 PM
an image

शेखपुरा. जिले के करंडे थाना में पदस्थापित 25 वर्षीय महिला कांस्टेबल रिमझिम वर्षा की मौत इलाज के दौरान भागलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हो गई. महिला कांस्टेबल की आकस्मिक मौत की खबर सुनने के बाद जिले भर के पुलिसकर्मियों के बीच मातम पसर गया. इस बाबत करंडे थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि तबीयत खराब होने के बात बोलकर गत 10 सितंबर शाम रिमझिम वर्षा पांच दिनों का अवकाश लेकर अपने घर भागलपुर गयी थी. वहां पहुंचने पर ज्यादा तबीयत बिगड़ जाने के बाद परिवार वालों ने गत 12 सितंबर को उन्हे इलाज के लिए भागलपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला कांस्टेबल ने दम तोड दिया. वे महिला रोग से पीड़ित थी. मृतका की शादी इसी साल फरवरी माह में हुई थी. रिमझिम वर्षा का पति कर्ण कुमार छत्तीसगढ़ में रेलवे में टेकनिशियन के पद पर कार्यरत है. मृतका गत मार्च माह में ही करंडे थाना में पुलिस लाइन शेखपुरा से अपना योगदान दिया था. साथ ही एक कर्तव्यनिष्ट पुलिस कर्मी की भूमिका पिछले छह माह से निभा रही थी. रिमझिम वर्षा की मौत के बाद जिले के विभिन्न थानों में तैनात उनके सहकर्मियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों के बीच मायूसी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version