21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ शहर में वृद्धजनों के लिए पचास बेड का आश्रय स्थल भवन तैयार

नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना एक बार फिर वृद्धजनों के लिए मेहरबान हुआ है जिससे वृद्धजनों को अब आश्रय के लिए इधर उधर का रुख करना नहीं पड़ेगा.

बिहारशरीफ.

नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना एक बार फिर वृद्धजनों के लिए मेहरबान हुआ है जिससे वृद्धजनों को अब आश्रय के लिए इधर उधर का रुख करना नहीं पड़ेगा. विभाग द्वारा बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 49 में वृद्धजनों के लिए पचास बेड का आश्रय स्थल भवन तैयार कर लिया गया है. इस आश्रय भवन में सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मनोरंजन के साधनों की भरमार रहेगी जिसकी तैयारी तकरीबन पूरी की जा चुकी है.

आश्रय के लिए पुराने पंचायत भवन का कायाकल्प :

वृद्धजन आश्रय भवन के लिए नगर निगम के वार्ड संख्या 49 स्थित पुराने पंचायत भवन का कायाकल्प किया गया है. पहले यह भवन बिहारशरीफ ग्रामीण क्षेत्र में आता था. लेकिन नगर निगम के वार्ड संख्या बढ़ाये जाने के बाद यह निगम के दायरे में आ गया जिसके बाद इस पुराने पंचायत भवन का पूर्णरूपेण कायाकल्प कर इसमें वृद्धजन आश्रम बनाया गया है.

बेसिक सुविधा से लेकर मनोरंजन के साधन :

कुल दस कमरे वाले इस पंचायत भवन में वृद्जनों के लिए खोले जाने वाले आश्रम में बिजली, पेयजल, शौचालय से लेकर अन्य सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मनोरंजन के लिए टेलीविजन से लेकर अन्य साधन उपलब्ध कराये गये हैं. भवन के आगे एक मैदान है जहां वृद्धजन मॉर्निंग वॉक एवं योग कर सकते हैं. मेन्यू के अनुसार भोजन व नाश्ते का भी इंतजाम किये गये हैं.

आश्रम में रहेगी सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था :

वृद्धजन आश्रम में सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गयी है जिसके लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सुरक्षा गार्ड भी नजर बनाये रखेंगे. खुदा न खास्ते अगर कोई वृद्धजन आश्रम से इधर उधर हो जाते हैं तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों के आधार पर उनकी खोजबीन कर यहां सकुशल वापस लाने में सहूलियत हो सकेगी.

मैन पावर के लिए टेंडर हुआ फाइनल :

वृद्धजन आश्रम के लिए आठ से दस कर्मी कार्य करेंगे जिसके लिए मंगलवार को टेंडर फाइनल हो गया है. आश्रम बनकर तैयार है. जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. लेकिन इसकी तिथि तय नहीं की गयी है.

शेखर आनंद, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें