थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खरजम्मा में बच्चो के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान मिथलेश यादव व उनके पुत्र जख्मी हो गया. जख्मी मिथलेश यादव ने बताया की मेरे बेटा साईकिल से दूध देने थरथरी जा रहा था. जैसे ही गांव से निकला की थरथरी बाजार से लौट रहे ललन पासवान ने मेरे बेटे के साईकिल में टक्कर मार दिया था. जिसके बाद रात में ललन पासवान, धनजय पासवान, प्रतोष पासवान, विजय पासवान समेत अन्य लोगो घर पर चढ़कर मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा. जब बीच बचाव करने पहुंचे तो हमारे साथ पूरे परिवार को जख्मी कर दिया. बताया कि मारपीट के दौरान कहता है की केस करेगा. तो जान से मर देंगे साथ ही हरिजन थाने में जाकर उल्टे केस कर देंगे. उन्होंने कहा की हमलोग इस गांव में एक घर है. और उनलोगा सौ डेढ़ सौ घर है. बार बार हमलोग के घर पर चढ़कर मारपीट व गाली गलौज करते रहता है. घायले को इलाज के लिए थरथरी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां मिथलेश यादव को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जख्मी मिथलेश यादव ने बताया की मारपीट कर हमलोग को जख्मी कर दिया है. वही घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष उमा शंकर मिश्रा ने बताया की मारपीट को लेकर थाने में चार लोगो के खिलाफ आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है