फाइनेंस कर्मी से 29 हजार रुपये की लूट
बरबीघा- शेखपुरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक बार फिर फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर को निशाना बनाकर 29 हजार रूपये की लूट कर लिया.
शेखपुरा. बरबीघा- शेखपुरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक बार फिर फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर को निशाना बनाकर 29 हजार रूपये की लूट कर लिया.लूट की यह राशि लोन रिकवरी में वसूल की गयी बताई गयी है. घटना ठोठीया पहाड़ से टाटी पुल पहुंचने के पहले छोटी पुल के समीप अंजाम दिया गया. इस दौरान पर एक बाइक पर दो लोग उनका पीछा करते हुए ओवरटेक किया.इसी क्रम में पहले से घात लगाये चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. बड़ी बात यह है कि लूट की घटना को देर शाम करीब 8:30 बजे अंजाम दिया गया. घटना के दौरान 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के लोन ऑफिसर अमित कुमार एवं विक्की कुमार से लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना में बदमाशों ने लोन मैनेजर के साथ मारपीट भी की. बड़ी बात यह है कि इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिक की दर्ज नहीं हो सकी है. लोन ऑफिसर अमित कुमार ने बताया कि घटना होते ही वे हथियावां थाना पहुंचे. जहां घटनास्थल टाउन थाना बताकर कर उन्हें लौटा दिया गया. जब वे टाउन थाना पहुंचे तब थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर स्थिति का जायजा लिया. हथियावां थाना को प्राथमिक की दर्ज करने को कहा. लेकिन, घटनास्थल पर दोनों थाने के बीच सीमा की दावेदारी के कारण 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित लोन ऑफिसर ने बताया कि बरबीघा में संचालित भारत फाइनेंस के कार्यालय से रिटेल कारोबारी को लोन उपलब्ध कराया जाता है. लोन का किस्त खाता के माध्यम से ही जमा करने का प्रावधान है. लेकिन, वैसे लोनधारी जो समय पर बैंक के माध्यम से किस्त नहीं जमा करते उनसे मिलकर नगदी राशि भी वसूल की जाती है. इसी क्रम में घटना के दिन शुक्रवार को 29 हजार 623 रूपये का लोन रिकवरी की गई थी. इस घटना में उक्त राशि के अलावे बदमाशों ने विक्की कुमार के पॉकेट में रखे 500 रूपये नगदी भी छीन लिये. घटना में पीड़ित अमित कुमार नालंदा जिला के छातून गांव निवासी एवं विक्की कुमार पटना जिला के कोयंदी गांव निवासी बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है